Wednesday, September 22, 2004

सुरक्षा परिषदःभारत की दावेदारी

चलो भाई, अच्छा ही हुआ, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मे भारत ने ब्राज़ील, जर्मनी और जापान के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अपनी दावेदारी पेश की. जहाँ तक पाकिस्तान का सवाल है, उसे एतराज होना था, सो उन्होने किया. अब देखने वाली बात ये होगी कि अमरीका का इस मामले पर क्या रूख होता है.भारत को रूस,ब्रिटेन और फ्राँन्स का सहयोग तो मिलेगा, रही बात चीन की, उसका एतराज तो जग जाहिर है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान भी सुरक्षा परिषद को और प्रभावकारी बनाने के लिए इसके विस्तार के पक्षधर रहे हैं.भारत हमेशा से ही इसके विस्तार के समर्थन मे था, जँहा तक मै समझता हूँ, इस बार स्थितिया अनुकूल है, बस कश्मीर का मसला आड़े आ सकता है.

देखते है ऊंट किस करवट बैठता है.

No comments: