क्या आप जानते है? न्यूजीलैन्ड,भारत,आस्ट्रैलिया,भारत और पाकिस्तान मे क्या समान है.ये सारी अच्छी क्रिकेट खेलने वाली टीमे है और ये सारी क्रिकेट के मिनी विश्व कप, यानि ICC चैम्पियन ट्राफी से बाहर हो गयी है, अब फाइनल मेजबान इंगलैन्ड और वेस्टइन्डीज के बीच शनिवार को खेला जायेगा.
अव्वल तो मेरे को चैम्पियन ट्राफी का पैटर्न ही नही समझ आता,जहाँ एक मैच हारे नही कि प्रतियोगिता से बाहर हो गये,दूसरे इस समय इंगलैन्ड मे, जहाँ मौसम का पल पल का पता नही चलता, कराने का औचित्य नही था. खैर अब जो होना था वो तो हो गया, अब देखे फाइनल मे कौन बाजी मारता है?
Thursday, September 23, 2004
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment