Thursday, September 23, 2004

हिन्दी मे ब्लाग

हिन्दी मे ब्लाग
मेरे कुछ मित्रो ने पूछा है कि आप हिन्दी मे लिखने के लिये कौन सा साफ्टवेयर प्रयोग करते है?
मै हिन्दी मे लिखने के लिये तख्ती ( http://www.geocities.com/hanu_man_ji/ ) का प्रयोग करता हूँ. यह साफ्टवेयर बहुत ही आसान है. आप जैसे अंग्रेजी मे लिखते है, ठीक वैसे ही आप हिन्दी मे भी लिख सकते है. और तो और आप हिन्दी मे email पत्राचार भी कर सकते है.

इसके अतिरिक्त आप गूगल मे खोज सकते है, अथवा यहाँ क्लिक करे.
http://www.google.co.in/search?ie=UTF-8&oe=UTF-8&sourceid=deskbar&q=%22%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%80%22

अंग्रेजी ने वैब पर बहुत दिन राज कर लिया, अब हिन्दी की बारी है. आइये हम प्रण करे कि हम हिन्दी को अपने email पत्राचार की भाषा बनायेंगे.

जय हिन्द

No comments: