कभी कभी हम चाहते है, कि कोई छोटा सा प्रोग्राम हमारी मर्जी का काम करे, जैसे शहर के ट्रेफिक का हाल,कैलकुलेटर, कन्वरजन टेबिल,मौसम की खबर,घड़ी, दुनिया भर की खबरे जैसी चीज हमारे डेस्कटाप पर हो.
ऐसे बहुत से प्रोग्राम मौजूद है, लेकिन इन सबमे परेशानी यह है कि इनको पूरी तरह से कस्टमाइज या रिडिजाइन नही किया जा सकता.. एक ऐसा प्रोग्राम मेरी नजर मे है जिसका नाम है KONFABULATOR लेकिन समस्या यह थी कि यह सिर्फ मैकिनतोश पर ही चलता था, लेकिन अब इसका विन्डोज पर भी वर्जन आ गया है, तो फिर देर किस बात की है.
बहुत सारे प्रोग्राम या कहे तो बने बनाये एपलेट मिल जायेंगे.. और यदि कोई आपके हिसाब का नही है तो अपना खुद डिजाइन कर लीजिये, यह भी बहुत आसान है.
आप भी डाउनलोड कीजिये और मनचाही जानकारी हासिल कीजिये.
Tuesday, November 16, 2004
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment