Tuesday, November 02, 2004

तू कौन? खामंखा

कभी आपने किसी को दूसरे के फटे मे टांग अड़ाते देखा है, एक थे लखनऊ के साहब... दूसरे है श्रीलंका के जनाब एसएसपी लियानागे... अब इन्होने क्या ऐसा किया.... आप खुद ही पढ लीजिये...


जैसा कि आप सबको पता ही है कि अमरीकी चुनाव होने मे अभी कुछ घन्टो की देरी है, और ये भी नही पता कि कौन जीतेगा.. लेकिन लियानागे साहब जो एक व्यापारी है, उनको खुजली हुई और सब्र नही कर पाये और दे मारा पूरे पन्ने का विज्ञापन अखबार मे , बुश साहब को जीत पर बधाई देने के लिये, विज्ञापन भी सस्ता मद्दा नही, पूरे पूरे दस लाख रूपये का, जो कि एक औसत श्रीलंकाई व्यक्ति की दस साल की तनख्वाह के बराबर है. अपने मिंया मुशर्रफ को मलाल होगा कि फिर चूक गये, पहले बधाई देने से. दूसरी तरफ अपने बुश साहब भी सोंच रहे होंगे.. यार मै अभी जीता हो हूँ नही ये विज्ञापन पहले कैसे आ गया.....कौन है ये पिल्लू? कंही कोई अल‍‍-कायदा की साजिश तो नही?

इसे कहते है, तू कौन? खांमखा,..... क्यो पिले? बस ऐसे ही हाँबी है.

2 comments:

Atul Arora said...

भाई जी, लिंक तो नो मैन्स लैन्ड को ईंगित कर रहा है| एक और चीज मिर्जा साहब "स्टार न्यूज के खुलासे(फिल्मी अभिनेत्रियो और माडल्स द्वारा राते गुजारने पर) मिर्जा खुलकर बोले... और बहुत सही बोले.....", पर क्या बोले जनता सुनने के लिए कब से बेकरार है|

Jitendra Chaudhary said...

अतुल भाई,
मेरे ख्याल से लिंक सही है, कम से कम मेरे कम्पयूटर पर तो सही दिखा रहा है.
http://rojnamcha.blogspot.com/2004_09_01_rojnamcha_archive.html

आपकी नजर मे कोई दूसरा लिंक हो तो कृप्या बतायें.
और आपका निबन्ध कहाँ है?