सभी पाठको को मै अपने फोटो ब्लाग के बारे मे बताना चाहता हूँ.
इस पर जाने के लिये यहाँ पर क्लिक करें.
मेरा फोटो ब्लाग अतुल अरोरा जी और पंकज नरूला जी के सहयोग से ही सामने आ पाया. आप दोनो साथियों का हार्दिक धन्यवाद.
अभी यह फोटो ब्लाग अपने बाल्यकाल मे है, आप सभी साथियो के सूझाव और आलोचनायें सादर आमंत्रित है.
Saturday, November 27, 2004
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
जितेन्द्र भैया ऐसी कोई जगह है क्या जहाँ 'कदम-दर-कदम' फोटू ब्लागिंग के बारे में दिशा निर्देश दिये गये हों? का है कि हम तो टेक्नालाजी-वाला नहीं हूँ इसलिये साधारण ब्लाग में भी फोटू घुसेड़ने का कुछ पता नहीं है। और किसी भाई-बंधु को भी मालूम हो तो जरूर बतायें।
बन्धुवर,
सबसे पहले तो आप अपना एकाउन्ट www.flickr.com पर बनायें.
उसके उपरान्त, एक दो फोटू अपलोड कर देवे, बस काम हो गया..
फोटो अपलोड करने के उपरान्त, बहुत सारे तरीके है फोटुवा को अपने ब्लाग पर ले जाने का...
इतना काम करने के बाद, दुबारा सम्पर्क साधे......
जितेन्द्र
किसी वजह से आपके पन्ने का लेआउट टूट रहा है देखिए शायद रेफ्रर वाले जावास्क्रिप्ट की बदमाशी न हो। दूसरा आपके पन्ने का वर्णन फुरसतिया जी की कलम से पढ़ा। बढ़िया है।
पंकज
Post a Comment