Monday, October 25, 2004

सिन्धी ब्लाग का पदार्पण

जैसा कि आपको पता ही मै हिन्दी और अंग्रेजी मे ब्लाग लिखता रहा हूँ, मेरी मातृभाषा सिन्धी है, सो मेरा कुछ कर्तव्य सिन्धी के प्रति भी है, सिन्धी भाषा के बारे मे कुछ बाते:

सिन्धी भाषा भारतीय संविधान मे उल्लेखित भाषाओ मे से एक है,इस समय पूरी दुनिया मे सिन्धी बोलने वाले लगभग २० मिलयन लोग होंगे, इसमे काफी भारत और पाकिस्तान मे रहते है.सिन्धी दो लिपियों मे लिखी जाती है, अरबी और देवनागरी. मेरे को अरबी लिपि की सिन्धी का पर्याप्त ज्ञान नही है, इसलिये मै अपने लेख देवनागिरी लिपि मे ही लिखने की कोशिश करुंगा.

आप मेरा सिन्धी ब्लाग यहाँ पर पढ सकते है.

http://sindhiblog.blogspot.com

आप सभी से निवेदन है, यदि कोई आपका मित्र सिन्धी भाषी है तो उसे इस ब्लाग का पता जरूर बताये...... इसी तरह से मेरा प्रयास रहेगा कि अन्य भारतीय भाषाओ का भी ब्लाग बने और लोग पढे.

No comments: