Wednesday, December 08, 2004

कुवैत के नजारे

भाईलोगो ने कुवैत ने नजारों की फरमाइश की है, मैने कुछ फोटो खींची थी..जिनको मै आपको दिखाना चाहता हूँ.

कृप्या यहाँ पर क्लिक करें.
इस बारे मे आपको सुझाव और आलोचनाये सादर आमन्त्रित है.

4 comments:

आलोक said...

हमें कहता है क्लिक हेयर टु डाउन्लोड प्लगिन।

Jitendra Chaudhary said...

यह स्लाइड शो,एक जावा एपलेट पर आधारित है और आपको कुछ भी डाउनलोड नही करना पड़ेगा.

अगर आप इन्टरनेट एक्सप्लोरर इस्तेमाल करते है तो अपनी सिक्योरिटी सैटिंग चैक कीजिये.
अगर आप कोई दूसरा ब्राउसर प्रयोग करते है तो नया वर्जन प्रयोग कीजिये.

आलोक said...

मेरा ब्राउज़र है Mozilla/5.0 (Windows; U; Windows NT 5.1; en-US; rv:1.7.5) Gecko/20041107 Firefox/1.0

Jitendra Chaudhary said...

आलोक जी,
मैने भी फायरफाक्स पर इस साइट को टेस्ट किया था, पहली बार ब्राउजर के एड्रेसबार के नीचे एक वार्निंग मैसेज आता है, कि यह साइट जावा टेम्पेट लोड करने वाली है, आज्ञा दें कि नही, उस बार पर आप क्लिक करें और अपनी सहमति दें दे, बस उसके बाद साइट लोड हो जायेगी.

यदि फिर भी ना चले तो आप बिल्लू भइया वाले ब्राउजर को इस्तेमाल करके देख ले. और कोई गुणीजन इस बारे मे कुछ बताना चाहें तो स्वागत है.