- सबसे पहले तो वर्डप्रेस के लिये mySQL मे डाटाबेस क्रियेट करें.
- एक नया यूजर क्रियेट करे और उसको इस डाटाबेस पर पूरे राइट्स प्रदान करें.
- वर्डप्रेस की साइट से लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें. यह डाउनलोड .tar फोरमेट मे होगा.
- इस फाइल को एक्सट्रेक्ट करें. जो एक wordpress डायरेक्टरी बनायेगा.
- इस डायरेक्टरी के अन्दर wp-config-sample.php को ढूंढे और उसकी कापी बनायें wp-config.php के नाम से.
- इस नयी फाइल को vi editor मे खोलकर डाटाबेस(db_database) ,यूजर(db_user) और पासवर्ड (db_password) की जानकारी को अपडेट करें.
- यदि आप एक डाटाबेस मे कई ब्लाग रखना चाहते है तो db_prefix को भी बदल दें.
- वर्डप्रेस को हिन्दी मे रूपान्तरित करने के लियेः
- wp-include डायरेक्टरी के अन्दर एक नयी सबडायरेक्टरी बनाये, जिसका नाम languages रखें.
- फिर hi.mo (यह फाइल हमारे गुरूजी पंकज नरूला जी से मुफ्त प्राप्त करें.)
- अब वर्डप्रेस डायरेक्टरी को अपने रूट "/www" फोल्डर मे स्थानान्तरित कर दे.
- अब अपने ब्राउजर मे http://yoursite.domain/yourblog/install.php लिखें.
- याद रखें yoursite.domain आपकी साइट का नाम है
- और yourblog आपके ब्लाग का नाम है, आपके रूट के उस फोल्डर का नाम जिसमे आपने वर्डप्रेस के फोल्डर को स्थानान्तरित किया था.
- स्क्रीन पर दिये दिशानिर्देशों का पालन कीजिये....और अपना एडमिन का लागिन और पासवर्ड पाइये और लोगिन कीजिये.
- वर्डप्रेस के plugins & Themes download कीजियें, उन्हे स्थापित कीजिये और वर्डप्रेस के कन्ट्रोल पैनल से उसे एक्टिवेट कीजिये.
- अब अपने वर्डप्रेस को अपने हिसाब से कन्फिगर कीजिये.....
- अपने लिंक बनाइये........ और अपने ब्लाग लिखिये......
Sunday, December 19, 2004
वर्डप्रेस को अपने वैब सर्वर पर स्थापित करना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
I have found your blog from Indibloggies 2004 Awards.
Excellent Blog and Works.
Please find your link and blog news at http://world-amazing-facts.blogspot.com
If possible give me link on your valuable Blog
Post a Comment